
मनोज सैनी
हरिद्वार। प्रेस क्लब, हरिद्वार के वार्षिक चुनाव में आज नामांकन पत्रों की वापसी तथा जांच के उपरांत चुनावी तस्वीर साफ हो गई है। 29 मार्च को होने वाले प्रेस क्लब के मतदान और मतगणना अब केवल औपचारिकता भर रह गए है क्योंकि प्रेस क्लब में 2 बड़े संगठनों एनयूंजे (आई) और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का गठजोड़ है जिसकी संख्या लगभग 86 है, जबकि क्लब में कुल वोटों की संख्या ही 122 है। ऐसे में धर्मेंद्र चौधरी के सामने वाला प्रत्याशी कहीं भी नहीं टिक पाएगा। क्योंकि दोनों पत्रकार संगठनों के संयुक्त प्रत्याशी दीपक मिश्रा और उपरोक्त दोनों संगठनों के 20 के 20 सदस्य कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हो गए है। आज नामांकन वापसी के दिन महासचिव पद पर नवीन चौहान के अपना नामांकन वापस लेने के बाद दीपक मिश्रा निर्विरोध महासचिव निर्वाचित हो गए हैं। वहीं 20 कार्यकारिणी पदों के लिए 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। विकास चौहान, आनंद गोस्वामी और श्रवण झा के नामांकन वापसी के बाद कार्यकारिणी के 20 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इनमे कार्यकारिणी के निर्वाचित सदस्यों में परविंदर कुमार, संदीप शर्मा, विकास झा, मयूर सैनी, काशीराम सैनी, सुभाष कपिल, बृजपाल सिंह, मुकेश वर्मा, बालकृष्ण शास्त्री, संजय चौहान, रामकुमार शर्मा, अमित कुमार गुप्ता, सुनील पाल, संदीप रावत, महेश पारीक, डॉ हिमांशु द्विवेदी, आशु वर्मा, सुनील कुमार मिश्रा, संजय रावल, तनवीर अली शामिल है।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप गर्ग व सहायक चुनाव अधिकारी मनोज खन्ना तथा संजीव शर्मा ने आपसी विचार विमर्श के बाद चुनाव लड़ने वाले अध्यक्ष पद प्रत्याशी तथा महासचिव व कार्यकारिणी के लिए निर्विरोध प्रत्याशियों की सूची जारी की।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप गर्ग ने बताया कि अध्यक्ष पद प्रत्याशी के लिए 122 पत्रकार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि 29 मार्च को सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद इसी दिन शाम को मतगणना का कार्य भी संपन्न होगा। जल्द ही प्रेस क्लब चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने सभी प्रत्याशियों और सदस्य मतदाताओं से अपील की है कि चुनाव शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में संपन्न करने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की वह सभी से अपील करेंगे कि इस दिन मतदान वाले कक्ष में मतदाता मोबाइल का प्रयोग ना करें। कहा कि प्रेस क्लब हरिद्वार एक प्रतिष्ठित संस्था है जिसकी गरिमा और विश्वास को बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने सभी से मतदान में शत प्रतिशत भाग लेने की अपील की है। उन्होंने प्रेस क्लब में सूचीबद्ध सभी पत्रकार संस्थाओं से शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग की भी अपील की।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।