
ब्यूरो
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार भीड़भाड़ वाले इलाके अपर रोड पर हूटर बजाकर तेज रफ्तार से कार चला रहे युवकों को दबंगई करना भारी पड़ गया। यातायात पुलिस और सीपीयू ने युवकों को जमकर सबक सिखाया।
घटना रविवार शाम करीब 6 बजे की है, जहां हिमाचल प्रदेश की नंबर वाली कार में बैठे युवकों की पहले ललतारौ पुल स्थित बाल्मीकि चौक पर रोकने का प्रयास किया गया लेकिन तेज रफ्तार के चलते ये भाग निकले जिसके बाद शिवमूर्ति चौक पर बैरीकेडिंग लगाकर यह रोका गया।
टीएसआई नवनीत त्यागी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने चौराहे पर ही युवाओं का अल्कोहलिक टेस्ट लिया, फिर कार को सीज करते हुए चालानी कार्रवाई की। नवनीत त्यागी ने बताया कि अपर रोड पर इनकी गाड़ी से बड़ा हादसा हो सकता था।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।