मनोज सैनी
हरिद्वार। मुख्य नगर आयुक्त, नगर निगम, हरिद्वार नंदन कुमार के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, श्याम सुन्दर प्रसाद द्वारा नगर निगम क्षेत्रांतर्गत स्थापित 10 वाटर ए०टी०एम० का निरीक्षण किया गया जिसमें रोडीबेलवाला, देवपुरा, नगर निगम परिसर, ज्वालापुर स्टेशन व सैक्टर-2 पर स्थापित कुल 06 वाटर ए०टी०एम० क्रियाशील पाये गये तथा ऋषिकुल, ललतारौ पुल, आर्यनगर व शंकर आश्रम पर स्थापित 04 वाटर ए०टी०एम० अक्रियाशील पार्य गये। जिस पर मौके पर उपस्थित सम्बन्धित फर्म मै० मंशा फैसीलैटी के प्रतिनिधि को वाटर ए०टी०एम० सुचारू किये जाने हेतु कडे निर्देश दिये गये।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
पूरे पोलिंग केंद्र को बनाया गया बंधक, फर्जी पोलिंग के आरोप। महिलाएं-ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में पोलिंग बूथ में अभी धरने पर।