मनोज सैनी
हरिद्वार। मुख्य नगर आयुक्त, नगर निगम, हरिद्वार नंदन कुमार के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, श्याम सुन्दर प्रसाद द्वारा नगर निगम क्षेत्रांतर्गत स्थापित 10 वाटर ए०टी०एम० का निरीक्षण किया गया जिसमें रोडीबेलवाला, देवपुरा, नगर निगम परिसर, ज्वालापुर स्टेशन व सैक्टर-2 पर स्थापित कुल 06 वाटर ए०टी०एम० क्रियाशील पाये गये तथा ऋषिकुल, ललतारौ पुल, आर्यनगर व शंकर आश्रम पर स्थापित 04 वाटर ए०टी०एम० अक्रियाशील पार्य गये। जिस पर मौके पर उपस्थित सम्बन्धित फर्म मै० मंशा फैसीलैटी के प्रतिनिधि को वाटर ए०टी०एम० सुचारू किये जाने हेतु कडे निर्देश दिये गये।
More Stories
हरिद्वार में आयोजित हुआ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह, 7 जनपदों में नवनियुक्त 2258 कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को दिए नियुक्ति पत्र।
अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, बद्री केदार स्टोन क्रेशर सीज करने के साथ 21,16,800/- का अर्थदण्ड अधिरोपित।
पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन।