
हर्ष सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार वासियों को बिजली, पानी की निर्बाध आपूर्ति न करने वाले अधिकारियों को सबक सिखाने आज के बाद कांग्रेसजनों का गुस्सा शनिवार को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार पर ऐसा फूटा कि उनके कार्यालय में घुसकर कांग्रेसियों ने जमकर खरीखोटी सुना डाली और चेतावनी दी कि यदि जल्दी ही अधिकारियों ने अपनी पक्षपातपूर्ण कार्यशैली में बदलाव नहीं किया तो विभाग की तालाबंदी कर उनके गले में भाजपा कर्मचारी लिखी तख्ती टांगने का काम कांग्रेस जन करेंगे।
बता दें कि पिछले कई महीनों से कांग्रेसी पार्षद अपने क्षेत्रों में स्पीड ब्रेकर बनवाने और टूटी सड़कों की मरम्मत की मांग कर रहे थे। जनता के बढ़ते दबाव और लोक निर्माण विभाग की नजरअंदाजी ने कांग्रेसियों के गुस्से को और भड़का दिया। शनिवार को अचानक कई कांग्रेसी पार्षद महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, वरिष्ठ कांग्रेसी मुरली मनोहर और मनोज सैनी के साथ लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंच गए। अधिशासी अभियंता दीपक कुमार अपने कक्ष में महत्वपूर्ण बैठक ले रहे थे, स्टाफ ने रोकना चाहा लेकिन कांग्रेसी सीधा कक्ष में पहुंच गए, इसके बाद कांग्रेसियों ने अधिशासी अभियंता दीपक कुमार को खरी खोटी सुनाने में कोई कोर कसर बाकी ना रखी। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि शुक्रवार को जब उन्होंने अधिशासी अभियंता को फोन किया.. तो उन्होंने फोन पर कह दिया कि … ‘ मैं नहीं बनाऊंगा ‘… अमन गर्ग ने इस पर अधिशासी अभियंता को जमकर फटकार लगा दी। वयोवृद्ध नेता मुरली मनोहर और पार्षदों ने भी जमकर फटकार लगाई। अपनी गलती देख अधिशासी अभियंता दीपक कुमार भी बैकफुट पर ही नजर आए, उनके अनुसार अपनी मांगों को लेकर कांग्रेसी यहां पहुंचे थे और उनकी मांगों का निस्तारण किया जा रहा है।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।