
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। शनिवार को हर की पैड़ी अपर रोड स्थित एक होटल में शहर व्यापार मंडल के द्वारा एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पराशर ने कल हरिद्वार में व्यापारी और यात्रियों के बीच हुए विवाद को दुखद घटना बताते हुए कहा कि कुछ अराजक तत्वों के द्वारा हरिद्वार के व्यापारियों को बदनाम करने का काम किया जा रहा है जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि जिन जिन लोगों ने भी दुकान किराए पर दी हुई है उन सभी का सत्यापन किया जाएगा और दुकान मालिकों से भी आग्रह किया गया की अपनी दुकानों को किराए पर देते समय किराएदार से एफिडेविट/शपथ पत्र ले जिससे कि व्यापारियों का अहित न हो और यात्रियों को परेशानी ना हो। साथ ही पत्रकारों एवं सोशल मीडिया से भी आग्रह किया कि जब तक पूरी जानकारी ना हो तब तक वीडियो, समाचार प्रकाशित ना किया जाए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजीव नैय्यर ने व्यापारियों को अतिक्रमण ना करने व अपनी अपनी दुकानों पर समान की रेट लिस्ट लगा कर रखने के लिए कहा। जिला महामंत्री प्रदीप कालरा ने व्यापारियों से निवेदन किया कि थोड़े बहुत पैसे को लेकर यात्री से विवाद ना करें एवं यात्रियों से मधुर व्यवहार बनाए। प्रदेश सचिव विजय शर्मा एवं शहर महामंत्री अमन शर्मा ने भी अपने व्यक्तत्व में कहा कि यात्रियों से मधुर व्यवहार बनाए रखें।
व्यापारी नेता विपिन शर्मा और नगर निगम पार्षद हिमांशु गुप्ता ने यात्रियों से भी निवेदन किया कि यात्रा करते समय धैर्यता बनाए रखे।
बैठक में प्रदेश सचिव राजन सेठ , आशीष बंसल, वेद अरोड़ा, माधव बेदी, विनीत यादव , पंकज अरोड़ा, रितेश अग्रवाल, सन्नी सक्सेना, आशु अरोड़ा, धीरज पचभैय्या, अनुज कोठियाल, गौरव मेहता आदि सहित हरकी पैड़ी क्षेत्र के व्यापारी मौजूद रहे।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।