Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

केंद्र सरकार द्वारा 1200 करोड़ की लागत से बनवाये जा रहे पुल का एक हिस्सा ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिरा।

बिहार का सबसे बड़ा निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गया। यह हादसा सुपौल में हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं 9 लोगों के घायल होने की खबर है। मौके पर पहुंची राहत-बचाव कार्य की टीम और पुलिस की टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सुपौल में बन रहे बकौर निर्माणाधीन पुल का बड़ा हिस्सा गिर गया जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जानकारी के मुताबिक, पूल के पिलर संख्या 50,51,52 का गार्टर गिर गया।

जानकारी के अनुसार मारीचा के पास हलचल भरे निर्माण स्थल के ढहने के बाद अराजकता और तबाही देखी गई, जिससे स्थानीय अधिकारियों और स्वयंसेवकों को तत्काल बचाव अभियान चलाना पड़ा। अधिकारियों का अनुमान है कि लगभग 30 कर्मचारी अभी भी मलबे में फंसे हो सकते हैं, जिससे बचाव प्रयासों की तात्कालिकता बढ़ गई है।

Share
error: Content is protected !!