
मनोज सैनी
हरिद्वार। लक्सर और खानपुर से विधायक रहे प्रणब सिंह चैंपियन ने खानपुर के वर्तमान विधायक उमेश शर्मा के कैंप कार्यालय में घुसकर फायरिंग करने और गाली गलौज के मामले में सोमवार को रोशनाबाद स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया। बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच चैंपियन को यहां सीजेएम अविनाश श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। चैंपियन पर भारतीय न्याय संहिता की गंभीर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं।
चैंपियन की ओर से भी वकील गोपाल चतुर्वेदी ने कोर्ट में गैर जमानती धाराओं को हटाने की अपील की लेकिन कोर्ट ने इंकार कर दिया। चैंपियन के वकील का कहना है कि ऊपर की अदालत में न्याय का दरवाजा खटखटाया जायेगा
कभी उत्तराखंड को गाली देने वाले तो कभी अस्त्र शस्त्रों का प्रदर्शन करने वाले राजा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपनी दबंगई के लिए विख्यात हैं लेकिन कोर्ट के फैसले के बाद अब उन्हें अपना राजमहल छोड़ जेल में रहना होगा।
More Stories
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक ही नामांकन से महेंद्र भट्ट की दोबारा ताजपोशी तय।
6 लाख के नकली नोटों के साथ गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी।