
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर शानदार विजय हासिल करने वाली ज्वालापुर वार्ड 49 की निर्दलीय नवनिर्वाचित पार्षद तनमयी श्रोत्रिय ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ धन्यवाद विजय रैली का आयोजन कर अपने गृह वार्ड के सभी मतदाताओं एवं शुभचिंतकों का हार्दिक आभार प्रकट किया।
इससे पूर्व नवनिर्वाचित पार्षद तन्मयी श्रोत्रिय पत्नी शिवम श्रोत्रिय पटेल ने जीत के बाद सर्वप्रथम दोपहर हर की पौड़ी पहुंचकर मां गंगा के चरणों में नमन करते हुए श्री गंगा सभा पदाधिकारीयों के सानिध्य में मा गंगा का पूजन एवं दुग्धाभिषेक आरती कर मां भगवती श्री गंगा जी का आशीर्वाद लिया। पूजन पक्ष नवनिर्वाचित पार्षद का हर की पौड़ी श्री गंगा सभा के कार्यालय में गंगा सभा के पदाधिकारियो द्वारा माल्यार्पण कर गंगाजली एवं प्रसाद देकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। स्वागत करने वालों में गंगा सभा के स्वागत मंत्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणि, गंगा सेवक दल के सचिव उज्ज्वल पंडित, सचिव समाज कल्याण अवधेश पटवर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सायंकाल में शानदार ऐतिहासिक जीत की खुशी में पार्षद तन्मयी श्रोत्रिय ने अपने पति शिवम श्रोत्रिय एवं समर्थकों के साथ अपने गृह वार्ड में ढोल नगाड़ों के साथ धन्यवाद विजय रैली का आयोजन कर क्षेत्र के सभी जागरूक मतदाताओं का तहे दिल से आभार प्रकट किया। इस मौके पर नवनिर्वाचित पार्षद का तीर्थ पुरोहितों मुस्लिम समाज के लोगों एवं स्थानीय व्यापारियों के द्वारा फूल माला पहनाकर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। रैली मे शामिल सैकड़ो समर्थकों एवं युवाओं ने जीत की खुशी में हुए ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर नृत्य किया एवं बाजार में शानदार आतिशबाजी कर जमकर पटाखे फोड़े। इस दौरान आयोजित रैली का स्वागत करने वालों में वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित पं शिवकुमार बेगमपुरिये कमल कांत श्रोत्रिय यतीन्द्र सिखोला अविनाश श्रोत्रिय संजय पटवर शिवम अंगार सोडिया चिराग एव आयुष मिश्र चिन्मय पंडित अभिनव मिश्रा सुधीर मिश्रा भविष्य पंडित चिन्मय पंडित सचिन ठेकेदार गौरव शर्मा गोल्डी विभोर कौशिक अनिल सिखौला ललित सिखौला द्रवित इंन्दर के शगुन भगत शलभ मित्तल मोहनलाल जादूगर राजेश मिश्रा पारस एवं शुभ श्रोत्रिय फुरकान अहमद सचिन श्रोत्रिय श्रवण अरोड़ा समेत सैकड़ो लोग शामिल रहे।
More Stories
कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने वैभव सिसोदिया को संपत्ति की चाबी सौंप दिलाया कब्जा।
विधानसभा-2027 की तैयारी में जुटी कांग्रेस। जिलाधिकारी से मिल मतदाता सूची के भौतिक/स्थलीय सत्यापन की मांग। फर्जीवाड़े को रोकने के लिए प्रत्येक बूथ पर करेगी बीएलए की नियुक्ति।
प्रयागराज कुंभ में उत्तराखंड के कई लोग लापता! वरिष्ठ पत्रकार ने मुख्यमंत्री धामी से लापता लोगों को ढूंढने की लगाई गुहार।