मनोज सैनी
हरिद्वार। नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पथरी पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार थाना पथरी पर वादी द्वारा सूचना दी कि ग्राम झाबरी निवासी मोनू पुत्र घनश्याम द्वारा उनकी नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष को बहला फुसला कर उसके साथ पिछले काफ़ी समय से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल थाने पर मु0अ0सं0 593/25 धारा 64(2)(ड़)/65( 1) BNS व 5ठ/6 पोक्सो अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रकरण नाबालिक बालिका से सम्बधित होने के कारण एसएसपी हरिद्वार द्वारा शीघ्र अभियुक्त कि गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए जिसके अनुपालन में गठित टीम द्वारा 24 घण्टो के अंदर ही भट्टा तिराहा पथरी के पास से अभियुक्त मोनू पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम झाबरी थाना पथरी हरिद्वार उम्र 19 वर्ष को अन्तर्गत धारा 64(2)(ड़)/65( 1) BNS व 5ठ/6 पोक्सो अधि0 में गिरफ्तार किया गया।

More Stories
पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी को एसएसपी ने किया निलंबित।
नगर निगम हरिद्वार ने स्ट्रीट लाइट पोलों पर लगे अवैध एवं अनियंत्रित तारों को हटाया।
हरिद्वार के सुल्तानपुर क्षेत्र के एक गांव में प्रशासन ने एक और अवैध मजार की ध्वस्त।