
मनोज सैनी
श्रीनगर। उत्तराखंड की बेटी स्व0 अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर अंकिता के परिजन पिछले 24 घंटे से पीपलचौरी चौराहे पर पहाड़ी स्वाभिमान सेना के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए है। अंकिता की मां सोनी भंडारी और पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि वीआईपी की कॉल रिकॉर्ड और लोकेशन की जांच की जाए। साथ ही आरोपी नेता और अधिकारियों को सजा से बचाने में सरकारी मदद न की जाए।
परिजनों ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस अंकिता केस में पैरवी कर रहे लोगों के परिजनों पर फर्जी मुकदमे बना रही है। इस दौरान परिजनों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से डोभ श्रीकोट स्थित नर्सिंग कॉलेज का नाम जल्द दिवंगत अंकिता के नाम रखने की मांग की।
बता दें कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी भाजपा और संघ के एक बहुत बड़े नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। रिसोर्ट के मालिक पुलकित आर्य द्वारा रिसोर्ट में आने वाले वीआईपी कस्टमर को ‘एक्स्ट्रा सर्विस’ न देने पर पिछले साल उसकी हत्या कर दी गई थी। अंकिता की हत्या करने वालों में नाम भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता पर आरोप लगे थे। पिछले दिनों अंकिता की मां ने एक वीडियो जारी करते हुए और जिलाधिकारी को लिखित में उस वीआईपी का नाम भी उजागर किया था जिस कारण अंकिता की हत्या की गई थी, मगर सत्ता में रसूख के चलते अभी तक उक्त वीआईपी से पुलिस ने न तो कोई भी पूछताछ की और न कोई जांच, जिस कारण अंकिता के परिजन इंसाफ के लिए पिछले 24 घंटे से श्रीनगर में धरने पर बैठे है। वहीं अंकिता के परिजनों ने धामी सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि अंकिता हत्याकांड का केस भी फास्ट ट्रैक की जगह सामान्य कोर्ट में चल रहा है।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।