
मनोज सैनी
रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा में हेलिकॉप्टर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। 7 जून केदारनाथ यात्रा रूट पर एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था और आज एक बार फिर उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर हादसा सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ धाम से यात्रियों को लेकर लौट रहा आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।
घटना में एक बच्ची और पायलट सहित 7 लोगों के हताहत होने की खबर सामने आ रही है। जिस स्थान पर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ, वो स्थान गौरीकुंड से करीब 5 किमी ऊपर पैदल गौरी माई खर्क नामक स्थान है। सूचना के बाद रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। वहीं हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी और पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने दुख जताया है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।
राहुल चौबे, जिला पर्यटन अधिकारी रुद्रप्रयाग रुद्र चौबे ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में गौरीकुंड के ऊपर हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है जिसमें पायलट समेत सात लोग राजवीर-पायलट,विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ,विनोद, तृष्टि सिंह, राजकुमार, श्रद्धा, राशि बालिका उम्र 10 वर्ष सवार थे। सुबह लगभग 05:17 बजे की घटना, आर्यन कम्पनी के हेलीकॉप्टर ने 06 श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए टेकऑफ किया लेकिन मौसम खराब होने के कारण उक्त हेलीकॉप्टर द्वारा अन्य स्थान पर हार्ड लैंडिंग करने से हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया है।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
पूरे पोलिंग केंद्र को बनाया गया बंधक, फर्जी पोलिंग के आरोप। महिलाएं-ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में पोलिंग बूथ में अभी धरने पर।