मनोज सैनी
उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके के करतार नगर में चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक माला पहनाने के बहाने आए युवक ने कन्हैया कुमार को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इस दौरान आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद छाया शर्मा के साथ भी बदसलूकी हुई है। महिला पार्षद ने पुलिस में शिकायत दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक कन्हैया कुमार के करीब आता है और उन्हें पहले माला पहनाता है, इसके बाद उसने कन्हैया पर हमला कर दिया। हालांकि भीड़ में मौजूद कन्हैया कुमार के समर्थकों ने युवक को तुरंत पकड़ लिया।
बीजेपी अपनी हार के डर से एक किसान परिवार के बेटे पर गुंडों को भेजकर हमले करवा रही है। ये भूल गए कि ज़ब कन्हैया कुमार तुम्हारी पुलिस और तानाशाही से नहीं डरा तो फिर तुम्हारे गुंडो से कैसे डरने वाला है।
हम डरेंगे नहीं, संविधान के लिए लड़ेंगे और जीतेंगे…!!#KanhaiyaKumar pic.twitter.com/3gFtQH5Vix— NSUI (@nsui) May 17, 2024
हमले के जवाब में कन्हैया कह रहे हैं, “ऐ साहब गुंडा मत भेजिए, हमने तो आपकी पुलिस देखी है आपकी जेल देखी है। हमारी रंगों में स्वतंत्रता सेनानियों का ख़ून बह रहा है, हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं। जब अंग्रेज़ों से नहीं डरे तो अंग्रेज़ के चापलूसों से क्या डरेंगे।”
More Stories
चुनाव अपराधों में हो सकती है छः वर्ष तक की सजा
मेडिकल कॉलेज निजीकरण, कॉरिडोर निर्माण, लचर कानून व्यवस्था से हरिद्वार की जनता त्रस्त: माहरा
होटल के कमरे में शराब पिलाकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर महिला से बलात्कार करने का आरोप, मुकदमा दर्ज।