मनोज सैनी
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने देश की जनता को एक और चुनावी सौगात दी है। केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर कम की गई हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया कि पेट्रोल और डीजल के दाम ₹2 रुपये कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।
इससे पूर्व मोदी सरकार ने सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती महंगाई देखते हुए रसोई गैस पर 100/- रुपए की चुनावी सौगात दी थी। चुनावी सौगात इसलिए कि ये वही हरदीप पुरी है जो कल तक मीडिया और जनता को कहते नहीं अघाते थे की पेट्रोल डीजल के दाम अंतराष्ट्रीय बाजार तय करते है।
इसलिए इनकी कीमतों के घटने बढ़ने में केंद्र सरकार से कोई रोल नहीं है। मगर लोकसभा चुनाव में महंगाई बड़ा मुद्दा बनता जा रहा था इसलिए मोदी सरकार ने 2 रुपए के रूप में देश की जनता को चुनावी सौगात दी है। हालांकि चुनाव बाद पेट्रोल और डीजल के दाम फिर तेज गति से बढ़ना तय है।
More Stories
बड़ी खबर: प्रयागराज महाकुंभ के लिए होने वाली बैठक से पूर्व ही संतो में हुई गाली गलौच और जूतम पैजार, कई संत घायल। देखें वीडियो
जिलाधिकारी और अन्य अधीनस्थ अधिकारियों ने जनपद के विभिन्न कार्यालयों में की छापेमारी, मचा हड़कम्प। अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण के दिये निर्देश।
बस हादसे में 36 लोगों की मौत, रामनगर में धामी को करना पड़ा लोगों के विरोध का सामना।