
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा बांटने की राजनीति जानती है। पहले हिंदू-मुसलमान को बांट रहे थे, अब बांटते-बांटते हिंदुओं को भी बांट देना चाहते हैं। क्योंकि भाजपा का पूरा प्रचार तंत्र उन हिंदू धर्म के मानने वाले लोगों को हिंदू मानने को तैयार नहीं हैं जो भाजपा की हां मैं हां नहीं मिलाते हैं। हिंदुओं को राजनीति के लिए बांट रहे हैं और कल जातियों को भी बाटेंगे, क्योंकि इनका उद्देश्य वोट और सत्ता है। उत्तराखंड ने इनका झूठ झेला है, आज भी इनका पूरा तंत्र झूठ और समाज को बांटने की राजनीति पर टिका हुआ है।
हमारी सरकार ने 2014 से 2017 के प्रारंभ तक उत्तराखंड की संस्कृति को और संस्कृति के प्रतिकों को ऊपर उठाया और उत्तराखंड के सांस्कृतिक संवर्धन में परंपरागत मेलों और उत्सवों को जोड़ा। हमने राज्य के एक वरिष्ठ नेता श्री जोत सिंह घुनसोला जी के नेतृत्व में मेला संवर्धन परिषद का गठन किया और पुराने मेलों के स्वरूप को संवारा तथा नये-नये क्षेत्रों में स्थानीय विकास और संस्कृति का समागम कर मेलों का आयोजन प्रारंभ करवाया। आज राज्य के अंदर 100 से अधिक ऐसे मेले आयोजित हो रहे हैं और उत्तराखंड की संस्कृति की ध्वजा को ऊपर उठा रहे हैं।
अब आप बताएं कि कांग्रेस सरकार का यह कदम सनातन परंपरा व हिंदू धर्म का पोषक है या नहीं ?
More Stories
व्हाट्सअप पर लगाया “पाकिस्तान जिंदाबाद” का स्टेटस, आरोपी युवक देवबन्द से गिरफ्तार।
नगर निगम हरिद्वार द्वारा नियमानुसार क्रय की गई जमीन। प्रशासक से ली थी पूर्व अनुमति, भ्रामक खबरों पर नोटिस जारी।
चारधाम यात्रा: ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की तैयारियां पूरी।