
मनोज सैनी
हरिद्वार। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सैनी जी ने कहा कि 13 अप्रैल बैसाखी के दिन हम अपने जलियांवाला बाग के हजारों शहीदों को शत-शत नमन करते हैं। ऐसे ही हजारों- लाखों शहीदों की बदौलत आज यह देश आजाद हुआ है लेकिन बड़ा अफसोस होता है जब कंगना रनौत जैसी कोई नेत्री /अभिनेत्री टीवी चैनल पर बड़ी बेशर्मी के साथ यह कहती है कि 1947 में हमको आज़ादी भीख में मिली थी। उससे भी ज्यादा दुख तब होता है जब सरकार चलाने वाले तथाकथित राष्ट्रवादी नेता ऐसे लोगों को पद्मश्री भी देते हैं और लोकसभा चुनाव में अपना टिकट भी देते हैं। ऐसा करना हमारे देश के लाखों स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों का खुलेआम अपमान है। यह ऐसे लोगों के दोगले पन को भी उजागर करता है।
वन्देमातरम
More Stories
हरिद्वार में आयोजित हुआ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह, 7 जनपदों में नवनियुक्त 2258 कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को दिए नियुक्ति पत्र।
अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, बद्री केदार स्टोन क्रेशर सीज करने के साथ 21,16,800/- का अर्थदण्ड अधिरोपित।
पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन।