
मनोज सैनी
उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रैली कवर करने गए पत्रकार के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। सोशल मीडिया में उक्त घटना का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार आज राय बरेली में भाजपा नेता अमित शाह की रैली थी जिसमें पत्रकार राघव त्रिवेदी, अमित शाह की रैली को कवर करने पहुंचा। रैली में जब भीड़ ने उनसे कहा की वह पैसे से आई भीड़ तो वहां खड़े कुछ भाजपाइयों को ये सब अच्छा नहीं लगा और उन्होंने पत्रकार राघव के साथ मुल्ला मुल्ला कह कर मारपीट की कर दी। जिसके चलते राघव त्रिवेदी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
इन सभी वीडियो को शेयर कीजिए
देखिए कैसे @moliticsindia के पत्रकार राघव ने अमित शाह की रैली में पैसे से आई भीड़ की जब सच्चाई दिखाई तो उसके साथ मारपीट की यह भाजपा के गुंडों की असलियत है।
धीरे धीरे सारे वीडियो आते जा रहे हैं आप इनकी असलियत देश को बताए pic.twitter.com/LQx7vMJUb0
— Sandeep Singh (@ActivistSandeep) May 12, 2024
मारपीट के ये वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं।
More Stories
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
देर रात एसएसपी की बड़ी कार्यवाही। कनखल थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक मनदीप सिंह लाइन हाजिर, 6 अन्य उपनिरीक्षकों को भी किया इधर से उधर।
14 अक्टूबर को देहरादून में मुख्यमंत्री धामी देंगे 1347 एलटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र।