Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही केंद्रीय मंत्री के संसदीय क्षेत्र में ही काले झंडे दिखाकर लगाए मुर्दाबाद के नारे, कोई भी काम नहीं कराने का लगाया आरोप।

मनोज सैनी

भाजपा के फायर ब्रांड नेता और बेगूसराय के सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को अपने ही संसदीय क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जहां पर ही केंद्रीय मंत्री का काफिला रोक काले झंडे दिखाए वहीं unke सामने ही गिरिराज सिंह मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

मिली जानकारी के अनुसार गिरिराज सिंह का उस वक्त विरोध हुआ जब वो बछवाड़ा प्रखंड के लोहिया मैदान में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थें और कई योजनाओं का शिलान्यास भी उनके हाथों कराया गया। उसी वक्त रानी तीन के समक्ष दर्जनों लोग जमा हो गए और गिरिराज सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाने लगाने शुरु कर दिये। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे रानी 3 निवासी विनोद राय ने कहा है कि गिरिराज सिंह के द्वारा बेगूसराय में सिर्फ ढोंग हो रहा है और विकास के लिए कोई भी काम नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं गिरिराज सिंह के द्वारा गोविंदपुर तीन पंचायत को गोद लिया गया था लेकिन वहां आज तक एक चापा नल भी सांसद के द्वारा नहीं दिया गया।

बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान चर्चा है कि बीजेपी अपने कुछ बड़े सासंदों के टिकट पाने की उम्मीद पर पानी फेर सकती है। बिहार के चार सांसद का नाम इस चर्चा में उनमें से एक नाम गिरिराज सिंह का भी है। बताया जा रहा है कि बीजेपी की इंटरनल सर्वे के दौरान गिरिराज राज सिंह समेत कुछ सासंदों की रिपोर्ट काफी निगेटिव आई है ।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!