Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय के पास हाईवे पर लगाया जाम, कावड़ियों को किया भड़काने का प्रयास, 35-40 के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

मनोज सैनी

हरिद्वार। गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय के पास राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि से अतिक्रमण हटाने के विरोध में अतिक्रमणकारियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। जिससे यातायात प्रभावित हो गया। मौके पर जब फोर्स पहुंची तो अतिक्रमणकारी महिलाओं की आड़ में पुलिस से अमर्यादित व्यवहार करने लगे और माहौल खराब करने की नीयत से  कांवड़ियों को उकसाने का प्रयास भी प्रयास करने लगे। पुलिस ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए कांवड़ियों को समझा-बुझाकर अपने गंतव्य के लिए रवाना किया साथ ही माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध अभियोग भी पंजीकृत किया।

जानकारी के अनुसार गुरुकुल कांगडी विश्व विद्यालय के आगे सर्विस लेन पर जिन लोगों द्वारा एनएचएआई की जमीन पर अतिक्रमण कर लगाई गई दुकाने लगाई गई थी कावड मेले के दृष्टिगत एनएचएआई,नगर निगम व पुलिस प्रशासन ने हटवायी थी। उक्त दुकान वालों के द्वारा सिंहद्वार फ्लाईओवर के ठलान के पास हाईवे पर जाम लगा दिया है। सूचना पाकर थाना कनखल से पुलिस बल मौके पर पंहुचा तो हाईवे जाम लगा हुआ था काफी भीड भाड थी व कावडिये भी मौजूद थे। भीड मे मौजूद महिलाएं जोर जोर से पुलिस प्रशासन को अपशब्द कहते हुए कावडियों को भडका रही थी कि इन पुलिसवालों ने हमारी दुकाने हटा दी है। हमने ये दुकाने भोलों की सेवा के लिए लगायी थी। इन बातों से मौके पर कावडिया भी तैस मे आ गये। पुलिस ने काफी समझा बुझाकर कावडियों को उनके गंतव्य को रवाना किया गया व 20-25 अज्ञात महिलाएं व 10-15 पुरुष के द्वारा उनकी दुकान हटाई जाने का का विरोध करते हुये पुलिस के साथ अभद्रता की गयी व हाईवे पर जाम लगाये रखा जिससे यातायात प्रभावित हुआ आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। पुलिस द्वारा काफी प्रयास करते हुए यातायात को सुचारू रूप से चलाया गया व हाईवे जाम करने के सम्बन्ध मे 20-25 महिलाओं व 10-15 पुरुषों के विरुद्व कार्यवाही करते हुए थाना कनखल पर मु0अ0स0 210/24 धारा 285.126(2) B.N.S पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणो को फोटोग्राफी / विडियोग्राफी के आधार पर चिन्हित करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!