![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2024/07/Compress_20240727_115531_1272-1024x562.jpg)
अभिषेक सैनी
हरिद्वार। आरटीओ चेकपोस्ट ऋषिकेश में दो आरटीओ कर्मचारियों को निलंबित किए जाने के विरोध में आरटीओ हरिद्वार में कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन दिया गया। इस अवसर पर धरना प्रदर्शन को उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने अपना समर्थन दिया। इस विरोध प्रदर्शन में श्री रेशम सिंह श्री मोहनलाल श्री राजेंद्र बेहरा श्री राजपाल रावत श्री विनोद निराला श्रीमती जीता गुप्ता श्री विक्रम भंडारी प्रवीण नावरिया एवं उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन जनपद हरिद्वार के जिला महामंत्री ललित मोहन जोशी उपस्थित रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने निलंबित कर्मचारियों को शीघ्र बहाल करने की मांग की।
More Stories
अर्धकुंभ-2027 को भव्य, दिव्य और सफल बनाने हेतु प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, डीएम ने सीसीआर में ली बैठक।
नगर निगम हरिद्वार की निर्वाचित मेयर किरण जैसल और 60 पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ।
कांग्रेसी नेताओं ने दी पुलिस को चेतावनी। कहा भाजपा नेताओं के दबाव में पार्टी के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज किया तो बड़े आंदोलन को बाध्य होगी कांग्रेस।