हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। कुम्भ मेलाधिकारी-2021 दीपक रावत ने एक विशेष भेंटवार्ता में बताया कि ग्रीन कुम्भ की प्लानिंग के तहत केशव आश्रम की दीवार पर विप्रो के सी0एस0आर0 मद से वर्टीकल गार्डन करवाया जा रहा है। जो कुम्भ में बहुत ही आकर्षक व सुंदर लगेगा। जो ग्रीन कुम्भ का सिम्बल भी होगा। इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र में जहां भी उचित स्पेस मिलने की संभावना है वहाँ भी ग्रीन एक्टिविटी कराई जाएगी। साथ ही साथ पब्लिक बिल्डिंग्स की दीवारों पर भी इसी प्रकार की वॉल बनाने का भी विचार है।
मेलाधिकारी श्री रावत जी ने बताया कि एक कुम्भ का बेसिक एप्प भी बनाया जाएगा जिसमें कुम्भ से सम्बंधित जानकारी और धार्मिक स्थल आदि की जानकारी मिल सकेगी। इतना ही नहीं कुम्भ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को पार्किंग से लेकर खाने तक की जानकारी इस एप्प के माध्यम से मिल जाएगी।

More Stories
हर की पैड़ी पर लड़ने वाली महिलाओं का पुलिस ने किया चालान, दी सख्त हिदायत। देखें वीडियो
आश मौहम्मद हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा: प्रेमिका के मंगेतर ने अपने भाई के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम।
देवभूमि रजत उत्सव उतराखण्ड: रोड़ी बेलवाला पार्किंग में 30 अक्टूबर से 01 नम्बर 2025 तक अयोजित होगें विभिन्न कार्यक्रम, मुख्यमंत्री धामी करेंगे प्रतिभाग।