मनोज सैनी
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की देर रात बाइक सवार दो डाक कांवडियों ने यातायात व्यवस्था में लगे
ज्वालापुर सीओ को टक्कर मारकर फरार हो गये। घटना में सीओ गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिनको उपचार के
लिए तत्काल सीटी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर उनके सिर में लगी चोट और पैर व अन्य हिस्सों में फैक्चर को
देखते हुए उनको उपचार के लिए देहरादून मैक्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जहां पर उनका एमआरआई समेत अन्य
टैस्ट कराये गये, जिनको समान्य बताया जा रहा हैं, सीओ का मैक्स हॉस्पिटल में उपचार जारी हैं।
एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार देर रात्रि बौग्ला बाईपास थाना बहादराबाद क्षेत्र में सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर पुलिस टीम के साथ यातायात व्यवस्था व जाम खुलवाते हुए कांवड़ियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर रहे थे। रात्रि समय लगभग 1.55 बजे रुड़की की तरफ से तेजी से आने वाली अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने सीओ ज्वालापुर को टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गए।
पुलिस टीम द्वारा तत्काल सिटी अस्पताल में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर के परामर्श पर देहरादून मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती किए गए हैं जहां उपचाराधीन है। सर में लगी चोट पर एमआरआई टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट के अनुसार स्थिति नॉर्मल है। बाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ है। कमर में L1व L2 में भी दर्द बताया जा रहा है जिसका इलाज जारी है। थाना बहादराबाद में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।
More Stories
नगर निगम हरिद्वार की निर्वाचित मेयर किरण जैसल और 60 पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ।
कांग्रेसी नेताओं ने दी पुलिस को चेतावनी। कहा भाजपा नेताओं के दबाव में पार्टी के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज किया तो बड़े आंदोलन को बाध्य होगी कांग्रेस।
हिस्ट्री शीटर (जिला बदर) के समर्थन में उतरे भाजपाई, नाजायज दबाव बनाने हेतु पार्षद अपने समर्थकों के साथ कनखल थाने में जुटे।