मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने आज हरिद्वार के हर की पैड़ी, कुशा घाट, बड़ा बाजार, मोती बाजार, सब्जी मंडी, विष्णु घाट, भल्ला रोड, पोस्ट ऑफिस आदि विभिन्न बाजारों में जनसंपर्क कर लोगों से 19 अप्रैल को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की तथा कांग्रेस को जिताने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान उन्हें व्यापारियों ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा विकास की पक्षधर रही है लेकिन विकास के नाम पर यदि विनाश की लीला रची जाती है तो कभी भी इसकी पक्षधर नहीं हो सकती।

जनसंपर्क के दौरान हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के साथ संजय पालीवाल, प्रदीप चौधरी , सतपाल ब्रह्मचारी , रविश भटीजा , कार्तिक शर्मा, अंजु मिश्रा, विमला पांडे, संजय शर्मा, राजीव पाराशर, कपिल शर्मा, विश्रांत शर्मा, अमन गर्ग, विकास चंद्रा, कैस खुराना, अरविंद शर्मा, सुंदर मनवाल, उदयवीर चौहान , जगत सिंह रावत, रमन वसिष्ठ, विमल साट्टू, ओम पहलवान, नीलम शर्मा, सुनील कुमार, अशोक शर्मा, अंजू मिश्रा, शशी झा, लता जोशी, रचना शर्मा, मनोज जाटव, आशु भारद्वाज, नितिन यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

More Stories
डंपर से कुचले गए युवकों की दर्दनाक मौत, कनखल थाना क्षेत्र के ग्राम जियापोता की घटना।
प्रतिबंधित चाइनीज़/जानलेवा मांझे की रोकथाम हेतु ज्वालापुर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान।
गार्ड ऑफ ऑनर एवं अंतिम सलामी देते हुए राजकीय सम्मान के साथ फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट को दी अंतिम विदाई।