
ब्यूरो
हरिद्वार। कांग्रेस परिवार द्वारा दीपों और खुशियों के त्यौहार दीपावली पर्व को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया है।
कार्यक्रम के संयोजक महानगर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अश्विन कौशिक, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी, मनोज जाटव ने बताया कि आगामी 27 अक्टूबर 2024 को मध्य हरिद्वार में कांग्रेस परिवार की ओर से भव्य रूप से दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संयोजक मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस सेवादल के महानगर अध्यक्ष अश्विन कौशिक के निवास/कार्यालय नया हरिद्वार में संपन्न हुई।
संयोजक मंडल ने बताया की समारोह में कांग्रेस परिवार के प्रदेश स्तरीय नेताओं के साथ- साथ तीर्थनगरी के सभी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के भाग लेने के साथ पंचपुरी की महान जनता भी अपना प्रतिभाग करेगी और कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।