सुनील मिश्रा
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा वार्ड नं 5 गंगाधर महादेव नगर में हिल बाईपास स्थित वैरागी धर्मशाला में नगर निगम चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की।
जिसमें बैठक को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और प्रभारी वरूण बालियान ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में भाजपा को हरिद्वार कारिडोर योजना के बारे में हरिद्वार की जनता को अवगत कराना होगा कि सौंदर्यीकरण के नाम पर शहर को उजाड़ने का क्या औचित्य है?,जनता डकैती, चैन स्नैचिंग और महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों का लेकर भी भाजपा सरकार से सवाल पूछेगी। यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष तुषार कपिल और जिला महानगर कांग्रेस उपाध्यक्ष बलराम गिरी कड़क ने कहा कि हरिद्वार की जनता भाजपा से आगामी निकाय चुनाव में सवाल करेगी कि हरिद्वार तीर्थस्थल की छवि को धूमिल किसके इशारे पर किया जा रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा साटू और वरिष्ठ नेता राजेश गोस्वामी ने कहा कि आने वाले निकाय चुनाव में कांग्रेस हरिद्वार कारिडोर, शहर में बढ़ते अपराधों को लेकर जनता के बीच में जाकर भाजपा को बेनकाब करेगी।
बैठक में मुख्य रूप से जिला महासचिव यूथ कांग्रेस शुभम जोशी,वार्ड अध्यक्ष पवन शर्मा, वार्ड कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता,पवन अरोड़ा, गार्गी राय,अनुज माहेश्वरी ,नरेंद्र राजपूत,नीरज पाल,देव शर्मा, सुरेन्द्र कुमार,सोनू प्रभारी , हिमांशु पंत ,शानू गिरी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
More Stories
वैश्य समाज करेगा 8 फरवरी को प्रेम नगर आश्रम में भव्य श्री खाटूश्याम लीला का आयोजन
ब्रेकिंग: कल लक्सर में होने वाली गुर्जर समाज की महापंचायत निरस्त। जेल में बंद प्रणव सिंह चैम्पियन ने भेजा पत्र, रानी देवयानी ने पढ़ा।
प्रणव सिंह चैम्पियन के परिजनों के बाद विधायक उमेश का भी शस्त्र लाइसेंस हुआ निरस्त।