Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

जिलाधिकारी ने किया हरिद्वार-नजीबाबाद नेशनल हाईवे निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण।

हरिद्वार-नजीबाबाद रोड़ पर रसिया बगड़ डायवर्जन तीन दिन के भीतर होगा गड्डामुक्त

मनोज सैनी

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जारी आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार की प्रातः हरिद्वार-नजीबाबाद नेशनल हाईवे निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता, प्रगति, सुरक्षा मानकों एवं निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का विस्तार से जायज़ा लिया।


उन्होंने स्थलीय निरीक्षण के दौरान रसियाबगढ़ के पास बने लगभग 2.2 किमी डायवर्जन मार्ग का रिपेयरिंग कार्य आज ही तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मार्ग रिपेयरिंग कार्य 3 दिन के भीतर पूर्ण करने तथा प्रगति रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराने के निर्देश पीडी एनएचएआई को दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मा.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा के अनुरूप डायवर्जन एवं सड़कों को गड्डामुक्त किया जाये तथा सभी कार्य निर्धारित मानकों एवं समय-सीमा के अनुरूप पूर्ण किए जाएं ताकि आने वाले श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की यात्राएं सरल, सुःखद व सगुम हों। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
परियोजना निदेशक एस.शर्मा ने बताया कि 3 दिन के भीतर डायवर्जन का रिपेयरिंग कार्य कम्पलीट कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि नजीबाबाद बायपास निर्माण कार्य भी इस वर्ष के अन्त तक पूर्ण कर लिया जायेगा और हरिद्वार आने वाले यात्रियों को नजीबाबाद शहर में लगने वाले जाम एवं धीमे ट्रेफिक से मुक्ति मिलेगी, जिससे यात्रियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार, पीडी एनएचएआई एस.शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर दिनेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!