Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

लिब्बारहेडी में बसपा सुप्रीमो मायावती की जनसभा: खाली कुर्सियां के कारण हुई फ्लॉप।

राहुल सैनी

मंगलौर। लोकसभा चुनाव को लेकर जहां तमाम राजनीतिक दल, चुनावी जनसभा करके वोटरों को लुभाने में लगे है तो वहीं मंगलौर के लिब्बरहेड़ी में पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती की जनसभा में बसपा का स्थानीय संगठन भीड़ जुटाने में नाकाम रहा, लगभग हफ्तों की मेहनत के बाद भी बसपा सुप्रीमो की जनसभा में कुर्सियों खाली नजर आई। जिस कारण बसपा सुप्रीमो की रैली फ्लॉप हो गई।

जनसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि बसपा ने किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं किया है, बसपा अकेले अपने दम पर ही लोकसभा 2024 के मैदान में चुनाव लड़ रही है। पाठकों को बता दे कि लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा प्रत्यासी मौलाना जमील अहमद कासमी के समर्थन में बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती की जनसभा पूर्व से प्रस्तावित थी, जिसको लेकर बसपा के तमाम दिग्गज नेता हफ्तों से तैयारियों में लगे हुए थे , लेकिन बसपा नेताओं की तमाम कोशिशें नाकाम नजर आई, जिस कारण बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्षा की जनसभा में बस गिनती के ही लोग पहुंचे। बसपा की जनसभा में खाली कुर्सियों चर्चा का विषय बनी है।

Share
error: Content is protected !!