ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार स्थित भूपतवाला की अमेरिकन आश्रम भूमि पर शुक्रवार को विश्व सनातन महापीठ की स्थापना समारोह प्रस्तावित है लेकिन कार्यक्रम से पूर्व ही अमेरिकन आश्रम की भूमि के स्वामित्व और उपयोग को लेकर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं। मंगलवार को क्षेत्र के निवासियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कुशम चौहान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर संपत्ति की निष्पक्ष जाँच की मांग की।
स्थानीय लोगो का आरोप है कि जिस स्थान पर कार्यक्रम होने जा रहा है, वहाँ कुछ लोग धार्मिक आयोजन का सहारा लेकर भूमि पर अपनी पकड़ मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना है कि सोशल मीडिया और क्षेत्र में इस जमीन के स्वामित्व को लेकर भारी भ्रम की स्थिति है। निवासियों ने मांग की कि प्रशासन स्पष्ट करे कि यह संपत्ति वास्तव में किसकी है। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि कोई समूह भूमि पर अनधिकृत कब्जा करने का प्रयास करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
सिटी मजिस्ट्रेट कुशम चौहान ने बताया कि उन्हें अमेरिकन आश्रम की भूमि को लेकर शिकायत सौंपी गई है। नागरिकों ने आरोप लगाया है कि जमीन पर बाहरी हस्तक्षेप हो रहा है, जिसके चलते विस्तृत जाँच कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्ञापन निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मुख्यमंत्री को भेजा जा रहा है।
शुक्रवार को प्रस्तावित विश्व सनातन महापीठ स्थापना समारोह के चलते अशांत स्थिति और गहरी हो गई है। कई निवासियों का कहना है कि जब तक भूमि की कानूनी स्थिति सार्वजनिक नहीं की जाती, तब तक किसी बड़े आयोजन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
क्षेत्र में विवाद लगातार बढ़ रहा है और लोग प्रशासन से जल्द निर्णय लेने की उम्मीद कर रहे हैं। निवासियों का कहना है कि जाँच के बाद ही स्थिति साफ होगी कि भूमि पर कार्यक्रम आयोजित करने का अधिकार किसे है।

More Stories
कल शुक्रवार से शुरू होंगी श्री बदरीनाथ धाम में कपाट बंद की प्रक्रिया के तहत पंच पूजाएं, 25 नवंबर को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे।
परिवहन अधिकारियों ने वाहन एसेसरीज़ की बिक्री वाली दुकानों का किया आकस्मिक निरीक्षण, मिले प्रतिबंधित वाहन उपकरण।
कांग्रेस के नवनियुक्त जिला हरिद्वार महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, जिलाध्यक्ष बालेश्वर सिंह कल हर की पैड़ी पहुंचकर करेंगे मां गंगा का पूजन।