Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

EXCLUSIVE: कानूनी कार्यवाही के डर से पीआरडी जवानों ने नहीं मनाया स्थापना दिवस, प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी पर लगाये गम्भीर आरोप

हरिद्वार ब्यूरो

हरिद्वार। रिंकू कर्णवाल, सत्यपाल, संदीप उपाध्याय, कृष्णपाल, सत्य राज आदि पीआरडी के जवानों ने बताया कि जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी वृद्ध जोशी जी के आदेश को मानते हुए जनपद हरिद्वार के अंदर सभी पीआरडी जवानों ने अपना प्रांतीय रक्षक दल 11 दिसंबर 1948 एक्ट धारित विभाग का 72वां स्थापना दिवस मनाने से मना कर दिया है क्योंकि कोई भी पीआरडी जवान नहीं चाहता कि उसके विरुद्ध कोई भी कानूनी कार्रवाई की जाए। उक्त पीआरडी के जवानों का कहना है जनपद हरिद्वार के अंदर जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी द्वारा जो आदेश जारी किया गया है उस आदेश में साफ तौर पर दर्शाया जा रहा है कि किस प्रकार से पीआरडी जवानों का शोषण जनपद हरिद्वार के अंदर जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। प्रांतीय रक्षक दल विभाग का स्थापना दिवस उत्तराखंड के सभी जनपदों में पूरे हर्षोल्लास के साथ में मनाया जा रहा है। मगर जनपद हरिद्वार के अंदर जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी द्वारा पीआरडी जवानों को डरा धमका कर वह कार्रवाई का आदेश जारी करके उनका शोषण किया जा रहा है और उनको स्थापना दिवस मनाने से मना किया जा रहा है। जिससे कोई भी पीआरडी जवान अपना 72वां स्थापना दिवस नहीं मना रहा है। जहां पीआरडी जवान रोड के ऊपर खड़ा होकर जनता की सुरक्षा करता है। हर एक व्यक्ति की सुरक्षा करता है और जहां पर भी ड्यूटी होती है वहां पर उस वस्तु की या उस कार्यालय की सुरक्षा करता है और हर तरीके से अपनी सेवा में सबसे आगे रहता है आज उसी पीआरडी जवान का शोषण उसी के विभागीय अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है। इसको देखते हुए इन अधिकारियों के खिलाफ कोई भी किसी भी प्रकार से कार्यवाही उच्च अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही है वहीं जितनी भी फर्जी नियुक्तियां की जा रही हैं किसी भी ब्लॉक कमांडर से पूछे बिना यह किसी भी ब्लॉक से किसी भी प्रकार की कोई अनुमति लिए बिना बाहरी लोगों को विभाग के अंदर फर्जी तरीके से नियुक्त किया जा रहा है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!