
मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार, प्रेस क्लब के पूर्व समारोह सचिव विवेक शर्मा के पिता जी श्री सुरेंद्र शर्मा जी का आज कैलाश हॉस्पिटल, देहरादून में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। वे 72 वर्ष के थे और पिछले कई महीनों से उनका कैलाश हॉस्पिटल देहरादून में इलाज चल रहा था। श्री सुरेंद्र शर्मा जी के निधन का समाचार सुनकर पत्रकार जगत में शौक की लहर दौड़ गई। प्रेस क्लब ले अध्यक्ष अमित शर्मा महासचिव प्रदीप जोशी, सुनील पांडेय, पूर्व अध्यक्ष राम चंद्र कन्नोजिया, मनोज सैनी, अविक्षित रमन, दैनिक अमृत गंगा के संपादक गुरप्रीत कालरा, पूर्व महासचिव धर्मेंद्र चौधरी, टीवी 100 के प्रभारी राहुल वर्मा, शिव कुमार शर्मा, सुनील पाल, महेश पारिख, रजनीकांत शुक्ल, राजेंद्र नाथ गोस्वामी, संजय रावल, संजय आर्य,सुनील मिश्रा, सुरेंद्र शर्मा, होटल व्यवसाई श्री प्रणव गोयल आदि ने श्री सुरेंद्र शर्मा जी के निधन पर अपना शौक व्यक्त किया है।
More Stories
हरिद्वार में आयोजित हुआ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह, 7 जनपदों में नवनियुक्त 2258 कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को दिए नियुक्ति पत्र।
अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, बद्री केदार स्टोन क्रेशर सीज करने के साथ 21,16,800/- का अर्थदण्ड अधिरोपित।
पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन।