
मनोज सैनी
हरिद्वार। जनपद, हरिद्वार हेतु मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है की रात्रि 9 बजे तक किसी भी समय आंधी एवम तेज हवाएं चलने की संभावना है।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जनपद में रात्रि 9:00 बजे तक आंधी एवं तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी से अपील की है कि आंधी के अलर्ट को देखते हुए इस दौरान अनावश्यक यात्राएं करने से बचें, पेड़ पौधों वाले स्थानों के नजदीक न रहे तथा कोई भी ऐसा कार्य जो हवा में या हवा के कारण प्रभावित हो सकता है उसको तत्काल संरक्षित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि आधी एवं तेज हवाओं के कारण किसी भी प्रकार की क्षति न हो इसके लिए जन सामान्य भी अलर्ट मोड पर रहकर कार्य करें।
More Stories
हरिद्वार में आयोजित हुआ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह, 7 जनपदों में नवनियुक्त 2258 कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को दिए नियुक्ति पत्र।
अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, बद्री केदार स्टोन क्रेशर सीज करने के साथ 21,16,800/- का अर्थदण्ड अधिरोपित।
पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन।