16 को जांच व नामांकन पत्र वापसी
1 हजार 91 वोटर करेंगे 19 दिसंबर को वोट
भूपेंद्र चौहान
हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव कार्यक्रम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अध्यक्ष व सचिव पद पर चार प्रत्याशियों ने दावेदारी जताई है। आज दोपहर तक नामांकन पत्रों की जांच के बाद साढ़े तीन बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिया जा सकता है। सर्वाधिक दावेदार सदस्य कार्यकारिणी के सात पदों के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।
सोमवार को अधिवक्ता कक्ष परिसर में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2025-26 की प्रक्रिया शुरू हुई। इससे पूर्व वर्तमान पदाधिकारी गण ने चुनाव अधिकारियों को करीब एक हजार 91 मतदाताओं की वोटर लिस्ट सौंपी। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप पालीवाल, उप मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश गुप्ता व सहायक चुनाव अधिकारी सुनील चौहान,रविंद्र सहगल,अश्विनी सैनी,दुष्यन्त,प्रफुल्ल शर्मा, मोहम्मद उस्मान, पंकज चौहान, विकास जैन व हितेश चौधरी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर तरसेम सिंह चौहान,सुशील कुमार, जसमहेंद्र उर्फ मोंटू,जगदीप शर्मा ने दमदार ढंग से दावेदारी पेश की। वही,सचिव पद पर अरविंद श्रीवास्तव,विपिन चंद द्विवेदी, अशोक कुमार कश्यप व रमन भारती ने उम्मीदवारी जताई। उपाध्यक्ष पद पर मीनाक्षी कपिल,आलोक राजपूत, राव फरमान अली,सुशील कुमार पाल व रेणु डॉली ने ताल ठोंकी। वहीं,सह सचिव पद पर जितेंद्र सिंघानिया, सुनील कुमार शर्मा व मोहम्मद शहनवाज और कोषाध्यक्ष पद पर उपेंद्र दत्त शर्मा,मयंक त्यागी आशु शर्मा व संदीप वर्मा ने ताल ठोंकी हैं।आय व्यय निरीक्षक पद पर कुलदीप सिंह व राकेश चौहान और पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर नीरज कुमार वीर,राजलक्ष्मी उपाध्याय, सुखदेव प्रताप व पंकज सैनी ने दावेदारी पेश की। वहीं, सात सदस्य कार्यकारिणी के लिए 11 वकीलों ने अपनी दावेदारी जताई है। चुनाव अधिकारी सुनील चौहान ने कहा कि चुनाव अधिकारियों की चुनाव कार्यक्रम को निष्पक्ष व व्यवस्था पूर्ण सफल कराने की सर्वोपरि प्राथमिकता होगी।चुनाव अधिकारी अपने दायित्वों व कर्तव्यों का ईमानदारी व निष्ठा के साथ निर्वाह करेंगें। रविन्द्र सहगल ने चुनाव में भागीदारी कर रहे संभावित प्रत्याशियों से चुनाव आचार संहिता का पालन करने के साथ उचित आचरण बनाएं रखने की अपील की।

More Stories
महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और कांग्रेस पार्षद सोहित सेठी ने किया सीवर लाइन कार्य का उद्धघाटन। कहा हमेशा विकास की राजनीति करती है कांग्रेस।
पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय एकता एवं संप्रभुता के प्रतिपालक लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को किया याद।
राम जन्मभूमि के मुख्य स्तंभ डॉक्टर राम विलास वेदांती जी का निधन, सभी अखाड़ों तथा संत समाज में शोक की लहर।