मनोज सैनी
हरिद्वार। जी हां, यदि कांग्रेस हाई कमान की रणनीति कामयाब हो गई तो हरिद्वार लोकसभा से खानपुर विधायक उमेश कुमार हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हो सकते हैं। पिछले कई दिनों से हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस हाई कमान माथापच्ची कर रहा है, जिसके चलते अभी तक हरिद्वार जैसी हॉट सीट पर अपने उम्मीदवार का एलान नहीं कर पाया है और इधर अपनी पुख्ता दावेदारी जताते हुए हरीश रावत ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है और पहले वह अपने पुत्र वीरेंद्र रावत के लिए लोकसभा का टिकट मांग रहे थे, फिर जब उमेश कुमार की एंट्री हुई तो हरिद्वार के सभी विधायकों को दिल्ली बुलाकर उमेश कुमार का विरोध करवाया, लेकिन कांग्रेस ने हरदा की इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया। इसके बाद हरीश रावत ने अपने लिए हरिद्वार सीट से दावेदारी पेश कर दी। मगर हाई कमान उन्हे नैनीताल सीट से लड़वाने का इच्छुक था वहां के लिए हरीश रावत ने यह कहते हुए मना कर दिया की हरिद्वार मेरी कर्मभूमि है, इसलिए मैं हरिद्वार सीट से ही चुनाव लडना चाहता हूं। मगर हाई कमान उन्हे हरिद्वार से चुनाव लड़वाने में कतई दिलचस्पी नहीं ले रहा है।
आज पुख्ता सूत्रों से जानकारी मिली है कि कांग्रेस हाई कमान हरिद्वार लोकसभा सीट से उमेश कुमार को कुछ शर्तों पर अपना उम्मीदवार बना सकता है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि सूबे के मुखिया रहे हरीश रावत ने पुत्र मोह में पड़कर इस बात पर हामी भर दी है की पहले उमेश कुमार अपनी विधायकी से इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्यता ले ले और हरिद्वार सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ ले। उसके बाद खाली हुई खानपुर विधान सभा सीट से हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत को वहां से चुनाव लड़वाए।
More Stories
तहसील दिवस: जुर्स कंट्री में आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने की शिकायत सहित जल निकासी, पैमाईश, कब्जे की 40 शिकायतें हुई दर्ज, अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण।
160 व्यापारियों को सम्मानित करेगी उत्तराखंड सरकार।
निकाय चुनाव से पूर्व आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका। महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमा भंडारी सहित कई नेताओं ने दिया इस्तीफा।