सुनील मिश्रा
हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में लूट और डकैती की बढ़ती घटनाओं से ऐसा लगता है की पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है और बदमाश बेखौफ होकर अपनी मनमर्जी से लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिसके चलते आम आदमी में भय का माहौल बनता जा रहा है। आज सुबह ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत अवधूत मंडल आश्रम और शंकर आश्रम के बीच एक महिला मॉर्निंग वॉक करने जा रही थी तो दो व्यक्ति बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक पर उसकी चेन खींचकर भाग रहे थे तभी इस दौरान वहा से गुजर रहे व्यापारी मुकेश सैनी ने उनको पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने मुकेश सैनी पर फायर झोंक दिया जिसमे मुकेश सैनी बाल बाल बचे। उसके बाद मुकेश सैनी ने उठकर फिर दौड़ते हुए उन्हें पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाश बाइक पर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। जिसके बाद मुकेश सैनी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई अब पुलिस मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर रही है।
More Stories
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा
हरिद्वार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव। कहा मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई।