
ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आर्यनगर के मयूर विहार में गेट लगाने को लेकर हुए विवाद में दो परिवारों पर सरेआम हमला करने के मामले में नया मोड आ गया है। पीड़ित परिवार की युवती ने कपड़े फाड़ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए त्यागी एसोसिएट से जुड़े 10- 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर मामले में पंजाबी समाज भी भड़क उठा है। पंजाबी समाज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक बड़ी बैठक बुलाई है। तो वहीं महानगर कांग्रेस ने भी दिन दहाड़े पुलिस की मौजूदगी में हुई मारपीट को देखते हुए धामी सरकार पर हमला बोला है।
बता दें कि पिछले दो दिन से आर्यनगर सोंधी नर्सिंग होम वाली गली में गेट लगाने को लेकर विवाद चला आ रहा है। जाने-माने बिल्डर सतीश त्यागी के बेटे अभिषेक त्यागी की अगुवाई में गेट लगवा रहे लोगों ने एक परिवार के साथ दो दिन पूर्व मारपीट कर दी थी। तब पुलिस ने गेट का कार्य रुकवा दिया था लेकिन रविवार को फिर से मामले ने उस वक्त तूल पकड़ लिया जब कुछ लोग एकत्र होकर गेट लगाने के लिए चिन्हित किए गए स्थान पर पहुंच गए। आरोप है कि विरोध कर रहे उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष परमानंद पोपली और संदीप अरोड़ा को बेरहमी से पीटा गया।यही नहीं भीड़ ने उन्हें नीचे गिराकर रुई की तरह धुन डाला। जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
दिनदहाड़े हुए घटनाक्रम पर पंचपुरी के पंजाबी समाज ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी न होने पर तो उग्र आंदोलन की बात कही है।
वहीं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग के नेतृत्व में उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी, निगम में नेता प्रतिपक्ष रहे उपेन्द्र कुमार, युवा नेता दीपक टंडन ने दिनदहाड़े हुई मारपीट में घायल संदीप अरोड़ा और पंजाबी समाज के पूर्व अध्यक्ष परमानन्द पोपली से उनके आवास पर जाकर उनका कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने धामी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिन दहाड़े महिलाओं और बुजुर्गों के साथ हुई मारपीट और ऐसी घटनाओं से स्पष्ट है कि प्रदेश में अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद है और उनमें कानून का कोई खौफ नहीं है। उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है और यदि आरोपियों पर जल्दी ही कार्यवाही नहीं हुई तो कांग्रेस को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
More Stories
कुंभ मेला-2027: मुख्य सचिव ने कुंभ मेला क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।
कांग्रेस ने मोदी सरकार द्वारा आपदा मद में 1200 करोड़ की धनराशि को बताया नाकाफी। कहा उत्तराखंड आपदा के प्रति संवेदनशील नहीं है मोदी।
कांग्रेस पार्षदों के जनहित के प्रस्तावों पर लोनिवि द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता। ज्ञापन सौंप दी चेतावनी।