Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

जगजीतपुर मेडिकल कॉलेज प्रकरण: विधायक, युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किया मेडिकल कॉलेज के बाहर प्रदर्शन।

ब्यूरो

हरिद्वार। राजकीय मेडिकल कॉलेज जगजीतपुर हरिद्वार को पीपीपी मोड पर दिये जाने के खिलाफ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा घोषित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड़ पर रहा। युवा कांग्रेसियों को राजकीय मेडिकल कॉलेज तक पहुंचने से रोकने के लिए जगजीतपुर चौकी के बाहर पुलिस बल के भारी इंतजाम करते हुए खुद एसडीएम अजय वीर सिंह व सीओ सिटी श्रीमती जूही मनराल मौजूद रहे।

इस दौरान ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा भुल्लर समेत युवा कांग्रेसियों के वाहनों को मेडिकल कॉलेज जाते वक्त जगजीतपुर चौकी के पास रोक लिया गया। मौके पर पुलिस बल के साथ मौजूद हरिद्वार एसडीएम अजय वीर सिंह, सीओ सिटी श्रीमति जूही मनराल ने ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर और युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा भुल्लर को आचार सहिता की दलील देते हुए समझाने का काफी प्रयास किया। विधायक रवि बहादुर और प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा भुल्लर ने एसडीएम अजय वीर सिंह को भरोसा दिलाया कि वह प्रदर्शन नहीं करेगें लेकिन वह मेडिकल कॉलेज पहुंचकर छात्रों से मुलाकात जरूर करेगें।

एसडीएम के ज्वालापुर विधायक और कांग्रेसी नेताओं को काफी समझाने का कोई असर नहीं हुआ। इसी दौरान कांग्रेसियों को रोकने के लिए खड़े किये गये पुलिस बेरिकेटस हटाते हुए कॉलेज की ओर दौड़ पड़े। पुलिस बल ने कांग्रेसियों को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर और युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा भुल्लर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर दिये जाने को लेकर जमकर कोसा। इसी दौरान मेडिकल कॉलेज में मौजूद छात्रों के परिजनों ने भी मेडिकल कॉलेज के बंद गेट के भीतर से प्रदर्शनकारी कांग्रेसी नेताओं से अपनी पीडा व्यक्त की।

ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि वह प्रदर्शन नहीं करना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने उनको प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया। उनके द्वारा एसडीएम साहब को बोला था कि वह केवल छात्रों से मुलाकात करना चाहते है लेकिन उनकी एक नहीं सुनी और उनको छात्रों से मिलने से रोका गया। इसी दौरान कांग्रेसियों को गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को नगर निगम के मतदान के बाद कांग्रेस मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर दिये जाने को लेकर सड़क से लेकर विधानसभा तक इस मामले को उठायेगी। लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे पर किसी भी कीमत पर चुप नहीं बैठेगी।

इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सचिन बेनीवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सैनी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, महानगर अध्यक्ष विशाल प्रधान, युवा कांग्रेस कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष लक्ष्य चौहान आदि मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!