
ब्यूरो
हरिद्वार। जल निगम जल संस्थान संयुक्त मोर्चे की ओर से उत्तराखंड पेयजल निगम एवं उत्तराखंड जल संस्थान का एकीकरण करते हुए राजकीयकरण किए जाने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चे की ओर से बुधवार को जलकल अभियंता कार्यालय मायापुर हरिद्वार प्रांगण में धरना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर आयोजित धरना सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रमेश बिंजोला ने कहा कि देश के अधिकांश राज्यों में जल संस्थान एवं जल निगम को राजकीय विभाग घोषित कर दिया गया है लेकिन कर्मचारियों की लगातार मांग के बावजूद उत्तराखंड सरकार द्वारा अभी तक इस विषय को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में 27 फरवरी को इस संबंध में विधानसभा का घेराव कर सरकार को जल संस्थान एवं जल निगम को निजी हाथों में नहीं दिए जाने के संबंध में चेतावनी भी दी गई थी परंतु अभी तक सरकार ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है जिसके चलते प्रदेश के कर्मचारियों में लगातार आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि एडीबी के माध्यम से कई कार्यो को निजी संस्थानों से करवाया जा रहा है जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है। जबकि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही इस विषय में ठोस निर्णय लिया जाएगा और मांगों पर विचार किया जाएगा लेकिन अभी तक हमारी मांगों पर किसी भी प्रकार का कोई विचार नहीं किया गया है। हमारी सरकार से मांग है कि अन्य राज्यों की भांति उत्तराखंड में भी जल संस्थान एवं जल निगम को शीघ्र ही राजकीय विभाग घोषित किया जाए।
बिंजोला ने प्रदेश सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो जल संस्थान एवं जल निगम के 9000 कर्मचारी पूरे प्रदेश में इसी प्रकार से धरना प्रदर्शन करते रहेंगे और संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेंगे। धरना सभा को गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह नेगी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय से जल संस्थान एवं जल निगम को राज्य के विभाग घोषित करने की मांग की जा रही है। संगठन की ओर से मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन किए जाने के बावजूद सरकार कोई निर्णय नहीं ले रही है जिसके चलते मांगे पूरी होने तक हमारा धरना प्रदर्शन व आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र सेमवाल ने कहा कि राजकीय कारण के लिए आर पार की लड़ाई का समय आ गया है। महासचिव शिशुपाल सिंह ने कहा कि हम लगातार जनवरी माह से लगातार धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन कर्मचारियों की मांग को अनदेखा कर रहा है जिसके चलते कर्मचारियों में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान तकनीकी फील्ड कर्मचारी यूनियन द्वारा कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रमेश बिंजोला के समक्ष तकनीकी फील्ड यूनियन से 26 सदस्यों ने त्यागपत्र देकर उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन को अपना समर्थन देते हुए सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में सभी कर्मचारी साथियों का रमेश बिंजोला के द्वारा फूल माला पहना हुए जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह नेगी ने की एवं संचालन कार्यवाहक अध्यक्ष धन सिंह नेगी के द्वारा किया गया। सभा को अशोक हरदयाल, अमित कुमार, धन सिंह नेगी, प्रवीण सैनी, रघुवीर सिंह, संजय शर्मा, कुलदीप सैनी, भूपेंद्र कुमार, जगत सिंह, नरेंद्र राजपूत, नत्थी सिंह, भरत सिंह, नरेंद्र राजपूत, संजय कुमार शर्मा, रमेश कुमार, जगदीश शर्मा, संजीव शर्मा, गगन, हरिओम आदि कर्मचारियों ने भी संबोधित कर अपने विचार प्रकट किये।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।