मनोज सैनी
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशों के अनुपालन में आज कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा ज्वालापुर क्षेत्र में अवैध चाइनीज़ मांझा एवं जानलेवा धागे की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान पुलिस टीम उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार, SI सोनल रावत, अपर उप निरीक्षक राकेश कुमार, अपर उप निरीक्षक पायल तोमर, कांस्टेबल अमित गौड़, कांस्टेबल राजेश बिष्ट, कांस्टेबल आलोक कुमार, कांस्टेबल गणेश तोमर, कांस्टेबल रवि चौहान द्वारा मांझा एवं पतंग विक्रय करने वाली दुकानों पर छापेमारी की गई। सभी दुकानदारों को प्रतिबंधित मांझा बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के संबंध में नोटिस प्रदान किए गए तथा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि प्रतिबंधित माझा बेचते पाए जाने पर सम्बंधित दुकानदारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

More Stories
गार्ड ऑफ ऑनर एवं अंतिम सलामी देते हुए राजकीय सम्मान के साथ फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट को दी अंतिम विदाई।
बीएचईएल राजभाषा उत्कृष्टता सम्मान योजना के अंतर्गत, हरिद्वार इकाई “प्रथम पुरस्कार” से सम्मानित।
पूर्व मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेस ने किया आंगनबाडियों की मांगों का समर्थन। आंगनबाडियों की मांग को स्वीकार करें धामी।