
13 मई की शाम हर की पौड़ी पर आयोजित भजन संध्या के कार्यक्रम में प्रख्यात भजन गायक चित्र दास एवं विचित्र दास मां गंगा के सुंदर भजनों का करेंगे गुणगान
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। श्री गंगा जन्मोत्सव मंडल हरिद्वार तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा आगामी 13 व 14 मई को 25 वा गंगा जन्मोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाने जा रहा है। इस संबंध में वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित पं श्री कांत वशिष्ठ ने बताया कि आगामी 13 मई को हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर सायंकाल मे आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में विख्यात भजन गायक एवं लाखों लोगो की पसंद चित्रदास एवम विचित्र दास द्वारा मां गंगा के सुंदर भजनों का गुणगान किया जायेगा। वही अगले दिन 14 मई को दोपहर में कुशावर्त घाट पर गंगा पूजन तथा 3 बजे तीर्थ नगरी में भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। सांयकाल में भंडारे का आयोजन मालवीय धाम ज्वालापुर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन में पूर्व गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा, रजनीश रामचंदके, अभिषेक सिखोला एवम शैलेश मोहन सोनू सहित समाज के कई पुरोहित महोत्सव को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
More Stories
धूमधाम से संपन्न हुआ, द्वादश ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अनुष्ठान।
जिलाधिकारी ने कहा मिलावट खोर राष्ट्र व समाज के दुशमन, इनके विरुद्ध दर्ज हो मुकदमें।
हक की लड़ाई: नियमावली को लेकर बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियां के कर्मचारियों में उबाल, डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।