
सुनील मिश्रा
उत्तराखंड की आईजी नीरू गर्ग ने नरेंद्र नगर एटीसी में तैनात सरिता शाह को उप निरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नति होने पर वर्दी पर प्रतीक चिन्ह बैज स्टार पहना कर सम्मानित किया एव शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। वही हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित पंडित कन्हैया मल के अनमोल मल के ने भी सरिता शाह को विभागीय पदोन्नति मिलने पर हर्ष प्रकट करते हुए अपनी ओर से शुभकामनाएं दी एव मां गंगा से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।