
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम जी के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पंचायती धड़ा फिराहेडियांन के तत्वावधान में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन आज प्राचीन सिद्धपीठ रघुनाथ मन्दिर पांडे वाला ज्वालापुर के प्रांगण में किया गया। पं वासुदेव दास मिश्रा के आचार्यत्व में पूर्ण वैदिक विधान से 16 बटुकों को यज्ञोपवीत संस्कार के बाद गुरुमंत्र से दीक्षित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष पंडित उमाशंकर वशिष्ठ ने यज्ञोपवीत संस्कार को ब्राह्मणों का आवश्यक संस्कार बताते हुए सभी बटुको एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रदान की। इस मौके पर धडा पंचायत के मंत्री सचिन कौशिक, उपाध्यक्ष शिवकुमार भक्त, कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक, उमेश लूतिये, महेश तुम्बड़िये,सुधीश श्रोत्रिय, निर्मल गोस्वामी,विपुल मिश्रोटे, अजय हैमन के,चिराग वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे। वही यज्ञोपवीत कार्यक्रम से पूर्व भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संस्था के सदस्यों ने भगवान रघुनाथ जी की आरती कर भक्तों को भोग प्रसाद वितरित किया।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।