
बच्चन खान
जसपुर। उधमसिंह नगर जनपद के जसपुर कोतवाली की पतरामपुर चौकी में महफिल जमाना, मदिरा सेवन करना पब्लिक/ फरियादियों के साथ बदतमीजी करना चौकी प्रभारी और 3 कांस्टेबल को भारी पड़ गया।
एसएसपी ने मामले में सख्त एक्शन लेते हुए चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा के अतिरिक्त कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल सुभाष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
एसएसपी डा मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सचिन का मेडिकल कराया गया और वह शराब के नशे में पाया गया था। एसएसपी ने बताया कि सचिन ने चार बाहरी लोगों के साथ बाजपुर कोतवाली में सम्मन तामील की ड्यूटी में तैनात सुभाष को शराब पार्टी में बुलाया था। चौकी इंचार्ज 3 दिन से रुद्रपुर में चल रही ट्रेनिंग में था और ट्रेनिंग के बाद वापस चौकी जाने के बजाय रुद्रपुर में रुक रहा था। इसके लिए उसने सीओ, एएसपी और एसएसपी से अनुमति नहीं ली थी।
बताया कि एक गांव में दो पक्षों में विवाद के बाद एक पक्ष के व्यक्ति को कांस्टेबल अनिल और सचिन चौकी लेकर आए थे। जब संभ्रांत लोग चौकी आए तो उनके साथ सचिन ने बदसलूकी की थी। सुभाष ने उसका साथ दिया। अनिल ने मौके पर बीच बचाव नहीं किया। बताया कि अगर पब्लिक के लोग प्रार्थना पत्र देते हैं तो एफआईआर करेंगे। एसएसपी ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी।
More Stories
कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने वैभव सिसोदिया को संपत्ति की चाबी सौंप दिलाया कब्जा।
विधानसभा-2027 की तैयारी में जुटी कांग्रेस। जिलाधिकारी से मिल मतदाता सूची के भौतिक/स्थलीय सत्यापन की मांग। फर्जीवाड़े को रोकने के लिए प्रत्येक बूथ पर करेगी बीएलए की नियुक्ति।
प्रयागराज कुंभ में उत्तराखंड के कई लोग लापता! वरिष्ठ पत्रकार ने मुख्यमंत्री धामी से लापता लोगों को ढूंढने की लगाई गुहार।