मनोज सैनी
सोशल मीडिया एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है, वीडियो में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को बंधक बनाया हुआ है।जब वायरल वीडियो की असलियत के बारे में मालूमात की तो पता चला की वायरल वीडियो प्रधानमंत्री मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का है। जहां पर इलाके के लोग सीवर का पानी सड़क पर बहने से काफी परेशान थे। लोगों ने इसकी शिकायत अपने पार्षद से की लेकिन उन्होंने इसको ठीक नहीं कराया। इस बात से नाराज होकर इलाके के लोगों ने पार्षद को ही बंधक बना लिया और सीवर को ठीक कराने की बात की।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के सरायनंदन खोजवां इलाके में कई दिनों से सीवर की गंदगी सड़क पर बह रही है। इससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसकी शिकायत ने लोगों ने पार्षद और नगर निगम के अधिकारी से की, लेकिन किसी ने नहीं सुना। इसके बाद रविवार को नाराज लोगों ने बीजेपी पार्षद को बंधक बना लिया। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की और जल्द से जल्द समस्या के निराकरण की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना था कि जब इसकी शिकायत नगर निगम से की तो नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया। नगर निगम कर्मियों ने कहा कि यह गंगा प्रदूषण वालों का काम है, वे ही करेंगे। इसके बाद वे लोग चले गए और समस्या बरकरार बनी रही।
स्थानीय लोगों का कहना कि सीवर का पानी सड़क पर बहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। इतना ही नहीं पानी पेयजल के साथ भी सीवर का मिल जा रहा है। इससे लोगों के घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है और लोगों को संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है। इस समस्या को लेकर ना तो अधिकारी और ना ही जनप्रतिनिधि कुछ कर रहे थे। इससे परेशान लोगों ने पार्षद को बंधक बना लिया। इस वार्ड की बीजेपी पार्षद गीता अशोक सेठ हैं। जनता ने समस्या का निराकरण नहीं होने पर पार्षद पति अशोक सेठ को बंधक बना लिया था।
More Stories
कांग्रेस की वार्ड बैठकों का दौर जारी। नालियों, सड़क और पार्कों की साफ सफाई, चोरी और नशे के बढ़ते कारोबार पर जताई चिंता।
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
12 नवंबर को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंच रहे हैं कांग्रेस निकाय चुनाव प्रभारी प्रकाश जोशी।