मनोज सैनी
रुड़की। रूडकी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त राहुल धीमान पुत्र ब्रहमपाल धीमान निवासी न्यु आदर्श नगर रूडकी थाना कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार को अपनी पत्नी को आत्महत्या करने को उकसाने व पत्नी के द्वारा आत्महत्या करने पर अभियुक्त को आदर्श नगर से गिरफ्तार किया गया जो लगातार फरार चल रहा था।
अभियुक्त के विरुद्ध 15 मई को वादी सकटू सिंह पुत्र तिलकराम निवासी छिपयाना खुर्द उर्फ टिगरी थाना बिसरख, नोएडा, जिला गौतमबुद्धनगर, उत्तर प्रदेश की लिखित तहरीर के आधार कोतवाली रुड़की में प्रभावी धाराओं 327/24 धारा 306/498a भादवी व ¾ दहेज अधि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
More Stories
तहसील दिवस: जुर्स कंट्री में आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने की शिकायत सहित जल निकासी, पैमाईश, कब्जे की 40 शिकायतें हुई दर्ज, अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण।
160 व्यापारियों को सम्मानित करेगी उत्तराखंड सरकार।
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के एनसीसी प्रभारी कैप्टन राकेश भूटियानी मेजर पद पर हुए प्रोन्नत।