
Oplus_131072
मनोज सैनी
रुड़की। रूडकी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त राहुल धीमान पुत्र ब्रहमपाल धीमान निवासी न्यु आदर्श नगर रूडकी थाना कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार को अपनी पत्नी को आत्महत्या करने को उकसाने व पत्नी के द्वारा आत्महत्या करने पर अभियुक्त को आदर्श नगर से गिरफ्तार किया गया जो लगातार फरार चल रहा था।
अभियुक्त के विरुद्ध 15 मई को वादी सकटू सिंह पुत्र तिलकराम निवासी छिपयाना खुर्द उर्फ टिगरी थाना बिसरख, नोएडा, जिला गौतमबुद्धनगर, उत्तर प्रदेश की लिखित तहरीर के आधार कोतवाली रुड़की में प्रभावी धाराओं 327/24 धारा 306/498a भादवी व ¾ दहेज अधि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
More Stories
धामी सरकार के यूसीसी कानून की खुद ही धज्जियां उड़ा रहे हैं भाजपा नेता। पूर्व विधायक के बाद एक अन्य भाजपा नेता ने भी दिखाया यूसीसी को ठेंगा।
हरिद्वार में 11 जुलाई से शुरू होगा यातायात प्लान, 23 जुलाई तक रहेगा प्रभावी।
धामी का 4 साल का कार्यकाल निराशाजनक: अमन गर्ग