मनोज सैनी
हरिद्वार। घर से 4 लाख के जेवरों पर हाथ साफ करने वाली नौकरानी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करते हुए चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को वादी भारत भूषण तनेजा पुत्र स्वर्गीय श्री लीलाधर तनेजा निवासी एफ-8 रामनगर कॉलोनी गुरुकुल कांगड़ी थाना कनखल जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर घर में काम करने वाली नौकरानी निवासी संजय नगर टिबडी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार के द्वारा वादी के ससुर के मकान विवेक विहार रानीपुर मोड़ से 03 सोने की चेन 01 जोड़ा कान के टॉप 01सोने का कड़ा 03 सोने की अंगूठी 01सोने की नाक की लॉन्ग एक जोड़ी पायल चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 800/2024 पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण/अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा टीमें गठित की गई।पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सुरागरसी पतारसी कर 31 अक्तूबर को महिला आरोपी से संघनता से पूछताछ की गई।
जिसमें महिला आरोपी टिबडी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार को मय चोरी की ज्वेलरी 3 पीली धातु की चेन, 1जोड़ा पीली धातु के कान के टॉप्स, 1 पीली धातु का कड़ा, 3 पीली धातु की अंगूठी, 1पीली धातु की नाक की लॉन्ग, 1 जोड़ी सफेद धातु की पायल के साथ उसके घर संजय नगर टिबडी से पकड़ा गया।
More Stories
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा
हरिद्वार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव। कहा मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई।