मनोज सैनी
हरिद्वार। घर से 4 लाख के जेवरों पर हाथ साफ करने वाली नौकरानी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करते हुए चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को वादी भारत भूषण तनेजा पुत्र स्वर्गीय श्री लीलाधर तनेजा निवासी एफ-8 रामनगर कॉलोनी गुरुकुल कांगड़ी थाना कनखल जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर घर में काम करने वाली नौकरानी निवासी संजय नगर टिबडी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार के द्वारा वादी के ससुर के मकान विवेक विहार रानीपुर मोड़ से 03 सोने की चेन 01 जोड़ा कान के टॉप 01सोने का कड़ा 03 सोने की अंगूठी 01सोने की नाक की लॉन्ग एक जोड़ी पायल चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 800/2024 पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण/अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा टीमें गठित की गई।पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सुरागरसी पतारसी कर 31 अक्तूबर को महिला आरोपी से संघनता से पूछताछ की गई।
जिसमें महिला आरोपी टिबडी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार को मय चोरी की ज्वेलरी 3 पीली धातु की चेन, 1जोड़ा पीली धातु के कान के टॉप्स, 1 पीली धातु का कड़ा, 3 पीली धातु की अंगूठी, 1पीली धातु की नाक की लॉन्ग, 1 जोड़ी सफेद धातु की पायल के साथ उसके घर संजय नगर टिबडी से पकड़ा गया।

More Stories
डीएम के निर्देश पर प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने गर्भवती महिला मृत्यु मामले में तीन कार्मिकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस।
भेल, में “सिंगल यूज़ प्लास्टिक” के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर चला सघन जांच अभियान, 17 किलो ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक’ जब्त के साथ 50 से अधिक का काटा चालान।
जिलाधिकारी ने की जनसुनवाई: 72 समस्याएं दर्ज, 31 का मौके पर ही निस्तारण।