Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

प्रधान पत्नी ने करवाया पटवारी के खिलाफ एससी/एसटी में मुकदमा दर्ज।

मनोज सैनी
लक्सर। कोतवाली लक्सर में ग्राम प्रधान पत्नी ने हल्का लेखपाल पर गाली गलौच और जाति सूचक शब्दों का आरोप लगाते हुए अनुसूचित जाति आयोग, उत्तराखंड के अध्यक्ष को शिकायती पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

IIF1 (4)

आयोग को दिए शिकायती पत्र में प्रधानपत्नी श्रीमती नीलम पत्नी रोनक, ग्राम प्रधान, ग्राम प्रतापपुर, थाना कोतवाली लक्सर, जिला हरिद्वार में बताया कि उनके घर हल्का लेखपाल अन्जू काम्बोज का आना-जाना रहता है। चूंकि अन्जू काम्बोज ग्राम प्रतापपुर का भी राजस्व हल्का देखता है। 11 जून 2024 को समय करीब दोपहर 01:30 बजे हल्का लेखपाल अन्जू काम्बोज अपने साथ दो तीन अज्ञात व्यक्तियों को लेकर प्रार्थीया के पर आया और प्रार्थीया को कहने लगा कि तेरा पति कहाँ पर है प्रार्थीया ने कहा कि वो सो रहें है। अन्जू काम्बोज प्रार्थीया के साथ गॉली-गलौच करते हुए कमरे में घुस आया और जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया कि साले चमार गिट्टल प्रधान कहा है तु बाहर निकल। प्रार्थीया का पति/ग्राम प्रधान जो कि कमरे के अन्दर सो रहे थे उन्होंने शोर सुना तो वो बाहर आये तो हल्का लेखपाल अन्जू काम्बोज प्रार्थीया के पति/ग्राम प्रधान को देखते ही गॉली-गलौच कर करने लगा कि तुम ग्राम समाज की भूमि पर खनन करवा रहें हो यह क्यों नहीं रुकवाया तो ग्राम प्रधान जी ने कहा कि यह जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की है। पूर्व में भी ग्राम प्रधान द्वारा खनन रुकवाने हेतू प्रार्थना पत्र उच्च अधिकारियों को दिये हुए है तथा हल्का लेखपाल खनन करा रहा है। इतना सुनते ही हल्का लेखपाल आग बबूला हो गया तथा माँ-बहन की गन्दी गन्दी गॉलिया देते हुए तथा जाति सूचक शब्दो का इस्तेमाल कर प्रार्थीया के पति/ग्राम प्रधान को अपमानित करते हुए कहने लगा कि साले चमार गिट्टल तु मेरा क्या कर लेगा मैंने तेरे जैसे बहुत प्रधान देखे है, मैं तुझे प्रधानी करनी सिखा दूंगा। प्रार्थीया के पति/ग्राम प्रधान ने गाँली-गलौच करने से मना किया तो हल्का लेखपाल अन्जू काम्बोज और उसके साथ आये दो-तीन व्यक्तियों द्वारा प्रार्थीया के पति/ग्राम प्रधान के साथ मारपीट करने लगा। प्रार्थीया ने बचाने की कोशिश की तो प्रार्थीया के साथ भी धक्का मुक्की की। प्रार्थीया ने शोर मचाया तो शोर सुनकर अशोक पुत्र शीशपाल, चन्द्रकिरण पुत्र मंगू आदि काफी लोग इक्टठा हो गये जिन्हे देखकर हल्का लेखपाल उपरोक्त लोगो के सामने ही प्रार्थीया के पति/ग्राम प्रधान को चमार-गिट्टल आदि जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए तथा जान से मारने की धमकी देते कहने लगा कि मै प्रशासन का आदमी हूँ तुझे किसी झूठे केस में जेल भिजवा दूंगा कहते हुए चला गया। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि प्रार्थीया की रिपोर्ट दर्ज कर हल्का लेखपाल के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही किये जाने के आदेश पारित करने की कृपा करें। कृपा होगी।

Share
error: Content is protected !!