Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

प्रेस क्लब चुनाव 2024: महागठबंधन ने दी जायसवाल गुट को एकतरफा पटखनी। महागठबंधन ने अध्यक्ष अमित शर्मा, महासचिव प्रदीप जोशी सहित सभी 20 सदस्यीय कार्यकारिणी पर किया कब्जा।

मनोज सैनी
हरिद्वार। प्रेस क्लब के 2024-25 के वार्षिक चुनाव में एनयूजे (आई)और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महागठबंधन ने सभी पदों पर एक तरफा जीत दर्ज करते हुए जायसवाल गुट (4 छोटी छोटी यूनियनों) को पटखनी देते हुए उनके सभी मंसूबों पर पानी फेर दिया। कल से ही हार सामने देख बौखलाए फिर रहे जायसवाल गुट ने पहले ड्रामा किया उसके बाद खूब हंगामा किया, मगर चुनाव अधिकारी के सामने एक भी तिकड़म नहीं चल सकी। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि आज सुबह सुबह भी मतदान से पूर्व बौखलाए शिव शंकर जायसवाल ने चुनाव अधिकारी के सामने खूब ड्रामा किया, मगर चुनाव अधिकारी ने उनकी एक नहीं सुनी और निष्पक्ष, पारदर्शिता से चुनाव संपन्न कराए।
बता दें कि पिछले कई सालों से प्रेस क्लब में गठबंधन की राजनीति चलती रही है जिसके तहत अधिकतर प्रेस क्लब के अध्यक्ष महासचिव बनते रहे है। जायसवाल गुट के भी कई सदस्य दीपक नौटियाल, श्रवण झा, बृजेंद्र हर्ष और स्वयं शिव शंकर जायसवाल आदि गठबंधन के चलते ही प्रेस क्लब के अध्यक्ष, महासचिव आदि पदों पर निर्वाचित हुए हैं लेकिन इस बार शिवशंकर जायसवाल आदि शिक्षक पत्रकारों ने अपने निजी स्वार्थ के चलते पहले श्रमजीवी पत्रकार यूनियन में तोड फोड़ कर नई पत्रकार यूनियन बना ली, उसके बाद उक्त यूनियन का शपथ ग्रहण करवा लिया मगर दिलचस्प बात ये है की शपथ के चंद दिनों बाद ही उक्त यूनियन से अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया।
उसके बाद शिव शंकर जायसवाल ने अपना नया 35- 40 का नया गुट बनाते हुए अध्यक्ष, महासचिव और 15 सदस्य कार्यकारिणी के पदों पर अपने प्रत्याशी खड़े कर दिए, जबकि महागठबंधन ने अध्यक्ष, महासचिव के साथ 20 सदस्य कार्यकारणी पर अपने प्रत्याशी खड़े किए, जिसमें सभी 20 प्रत्याशियों ने एकतरफा जीत हांसिल करते हुए जासवाल गुट को धराशाई कर दिया। आज मतदान के बाद देर रात तक चली मतगणना में महागठबंधन से टीवी 100 के श्री राहुल वर्मा 86, श्री सुनील पाल 85, श्री बालकृष्ण शास्त्री 76, श्री संजय रावल 77, श्री तनवीर अली 75, श्री जोगेन्द्र मावी 73, श्री प्रदीप गर्ग 76, श्री कुमार दुष्यंत 76, एबीपी न्यूज के श्री रोहित सिखोला 64, श्री केपीएस चौहान 67, आशीष मिश्रा 63, श्री गोपालकृष्ण पटुवर 68, डॉ० रुपेश शर्मा 62, बद्री विशाल के श्री महेश पारीख 67, दैनिक हॉक के श्री हिमांशु द्विवेदी 64, श्री अमित कुमार गुप्ता 64, श्रीमती प्रतिभा वर्मा 58, शाह टाइम्स के श्री अहसान अंसारी 60, हरिद्वार टुडे के श्री विवेक शर्मा 59, श्री सुरेद्र बोकाड़िया 58 वोटों के साथ एकतरफा जीत दर्ज की। जबकि जायसवाल गुट के मुदित अग्रवाल 47, प्रशांत शर्मा 52, महावीर नेगी 50, श्रीमति सुदेश आर्य 47, प्रवीण झा 48, नवीन चौहान 47, अश्वनी अरोड़ा 47, रूपेश वालिया 44, डॉ. मनोज सोही 45, सूर्यकांत बेलवाल 49, विकास चौहान 46, नरेश दीवान 42, जितेंद्र चौरसिया-41, शैलेन्द्र सिंह 38, विक्रम छाछर 34 आदि को हार का मुंह देखना पड़ा।
वहीं महासचिव पद पर महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ प्रदीप जोशी ने भी एकतरफा जीत दर्ज करते हुए जायसवाल गुट के मेहताब आलम को करारी शिकस्त दी। डा प्रदीप जोशी को 120 मतों में से 71 और मेहताब आलम को मात्र 47 वोट मिले जबकि 2 वोट निरस्त किए गए। वहीं अध्यक्ष पद पर भी महागठबंधन के प्रत्याशी अमित शर्मा (80) ने भी एकतरफा जीत दर्ज करते हुए जायसवाल गुट के ललितेंद्र नाथ (40 वोट) को एकतरफा पटखनी दी। आपको बता दें कि इससे पूर्व ललितेंद्र नाथ मनोज सैनी से भी करारी शिकस्त खा चुके हैं और उसके बाद यूनियन के दम पर ही शिव शंकर जायसवाल के साथ महासचिव बने थे।

Share
error: Content is protected !!