![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2024/05/Compress_20240513_202707_7622.jpg)
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। सी०बी०एस०ई बोर्ड के द्वारा कक्षा 10 एवं 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें ज्वालापुर के प्रतिष्ठित विद्यालय उद्देश्यवर पब्लिक स्कूल का शानदार रिजल्ट रहा विद्यालय के कई होनहार छात्र-छात्राओं ने सर्वाधिक अंक लेकर टॉप करते हुए विद्यालय एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया कक्षा 10 में टॉप करने वालों में प्रथम स्थान पर प्रिंस चौहान रहे जिन्होंने 98.2% मार्क्स लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
वही द्वितीय स्थान पर अमन अली रहे जिन्होंने 96% तृतीय स्थान पर अमोघ गुप्ता 94.2% एवं वंश गुप्ता 91.8% तथा चतुर्थ स्थान पर शिवम गुप्ता ने 91.4% अंक प्राप्त किये। वहीं दूसरी ओर कक्षा बारहवीं विज्ञान विषय वर्ग में शौर्य अग्रवाल प्रथम स्थान पर रहे जिन्होंने 95% अंक प्राप्त किये द्वितीय स्थान पर अमन गुप्ता 94% तृतीय स्थान पर गोयांक चौहान 88%चतुर्थ स्थान पर वैभव गुप्ता 87% तथा पंचम स्थान पर कशिश गुप्ता ने 81% अंक प्राप्त किए वहीं दूसरी ओर कक्षा 12 के वाणिज्य विषय वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों में नसीरूल्लाह 88% द्वितीय स्थान पर विनायक 86% आयुषी द्वितीय स्थान 86% मंथन चंद्र तृतीय स्थान 85% भूमिका चौहान चतुर्थ स्थान 84% एवं वंशिका गर्ग पंचम स्थान पर 83% अंक प्राप्त करने वालों में प्रमुख रहे इस अवसर पर टाप करने वाले विद्यालय के सभी होनहार मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंध निदेशक कमल कीर्तिपाल ने अपनी ओर से बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय के प्रिंसिपल एवं अध्यापिकाओं की भरी पूरी प्रशंसा की
More Stories
भाजपा के लिए पंजाबी समाज की अहमियत वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं।
संकल्प पत्र जारी करते हुए संजय पालीवाल ने भाजपा पर बोला हल्ला, कहा भाजपा का संकल्प पत्र हरिद्वार की जनता के साथ धोखा।
कांग्रेस ने जारी किया 10 सूत्रीय संकल्प पत्र। जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देगी कांग्रेस।