
मनोज सैनी
उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह एक तीर्थयात्रियों को गंगोत्री धाम ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। उत्तरकाशी पुलिस के अनुसार करीब पौने नौ बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। हैली में पायलट सहित 07 लोग सवार थे, हैली में सवार 04 यात्री मुम्बई तथा 2 आन्ध्रप्रदेश के बताए जा रहे हैं। अब तक 6 की मृत्यु, 1 घायल होने की सूचना है। राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है।
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने उत्तरकाशी जिले में हेलिकॉप्टर क्रैश की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 6 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रशासन और राहत दल हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं। हेलिकॉप्टर एयरोट्रांस कंपनी का था, जिसने आज सुबह सहस्त्रधारा हेलीपैड से उड़ान भरी थी।
उत्तराखंड के सीएम धामी ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, ‘उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।’
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।